Breaking News

नेता कार्यकर्ता के बीच मनमुटाव खत्म करने दिग्विजय निकालेंगे समन्वय यात्रा

राज्य            May 24, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की आंतरिक कलह हमेशा से चर्चा का विषय रही है। कहा यह भी जाता रहा है कि आंतरिक कलह मनमुटाव के कारण ही कांग्रेस मध्यप्रदेश में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई। अब चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद खत्म करने के प्रयास करने में जुट गये हैं।

इसी तारतम्य में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की बैठक में समन्वय यात्रा का निर्णय लिया गया। समन्वय समिति के अध्यक्ष और दिविगवजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में कहा कि उनकी समिति का कोई भी सदस्य इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा।

यह समन्वय यात्रा ओरछा से 31 मई से शुरू होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि समिति पूरे प्रदेश के दौरे की शुरूआत 31 मई को ओरछा से राम रजा के पूजन के साथ करेगी। समिति 31 मई को टीकमगढ़, एक जून को छतरपुर और दो जून को पन्ना जायेगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे के कारण तीन से लेकर छह जून की तिथियां खाली रखेंगे। फिर द्वितीय चरण में खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ को शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समिति 31 अगस्त तक पूरे जिलों का दौरा कर लेगी।


इसके पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हाल ही में दो किसानों अपनी पैदावार को बेचने के लिये लगी लाईन में खड़े खड़े दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस तरह से किसानों के मरने की जरा भी चिंता नहीं हैं जो कि निंदनीय हैं। कमलनाथ ने कहा कि उन का मकसद इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव को जीतना हैं और इसके लिये वो कुछ भी करने को तैयार हैं।

कमलनाथ बताया कि 26 मई को कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर विश्वासघात यात्रा निकालेगी। यह यात्रा मोदी सरकार की विफलताओं और जनता के साथ की गई वादा खिलाफी के खिलाफ निकाली जायेगी।

 


Tags:

dristi-ias-coaching-sealed

इस खबर को शेयर करें


Comments