Breaking News

मप्र के सिंगरौली में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

राज्य            Apr 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीती रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई। भूकंप के झटकों से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए, मगर इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लगभग 7.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए, वे घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर खड़ी मोटर साइकिल अचानक हिलने लगती है, लोग घरों और दुकानों से दौड़कर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और भगदड़ सी मची दिखाई दे रही है। कुछ इमारतों में दरारें भी आ गईं।



इस खबर को शेयर करें


Comments