Breaking News

आपसी तालमेल से भाजपा की हार सुनिश्चित करूंगा - कमलनाथ

राज्य            Apr 26, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि वह आपसी तालमेल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और गैर धर्मनिरपेक्ष ताकतों की हार सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अनुशंसा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने पार्टी इकाई में बदलाव का आदेश जारी किया।

अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, "प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसके लिए मैं प्रतिबद्धता, साहस और आपसी तालमेल के साथ भाजपा और गैर-धर्मनिरपेक्ष ताकतों की हार सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।"

कमलनाथ ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।

कमलनाथ की इस नियुक्ति पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, "कमलनाथ सिर्फ प्रदेश के नहीं देश में पहचान रखने वाले नेता हैं। कमलनाथ की नियुक्ति के साथ पार्टी चुनाव मोड में आ गई है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments