मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के विजय नगर स्थित आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की, जिसमें आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापेमारी की प्रक्रिया जारी है।
इंदौर लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने के अनुसार "लोकायुक्त के दल ने चंद्रावत के विजय नगर आवास पर दबिश दी। शुरुआती जांच में मकान, मां और पत्नी के नाम पर पेट्रोल पंप, वेयरहाउस संबंधी दस्तावेज मिले हैं।"
सोनी के अनुसार, प्रारंभिक कार्रवाई के आधार पर कहा जा सकता है कि चंद्रावत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। छापे की कार्रवाई जारी है, चंद्रावत के आबकारी दफ्तर को सील कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, चंद्रावत पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के भतीजे हैं। कालूखेड़ा मुंगावली से विधायक रहे हैं, उनका पिछले दिनों ही निधन हुआ था।
Comments