मल्हार मीडिया ब्यूरो। स्कूल की तर्ज पर आंगनवाड़ी केंद्रों की सूरत बदलने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। केंद्रों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। रंगाई-पुताई के साथ मनमोहक चित्रकारी से सजाया जा रहा है। न केवल बच्चों की हाजिरी सुनिश्चित करने और उन्हें लुभाने के लिए यह किया जा रहा है, बल्कि अधिकारियों ने इसे आईएसओ सर्टिफिकेट दिलवाने की कवायद भी शुरू कर दी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहर की आंगनवाड़ियों को आईएसओ सर्टिफाइड करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के सौ केंद्रों का चयन किया गया है। इनमें से कुछ का निरीक्षण भी हो चुका है।
संयुक्त संचालक राजेश मेहरा ने बताया यह प्रदेश का पहला जिला होगा जिसे आईएसओ मिल सकेगा। होली-चौकी, सुतारखेड़ी, चौरड़िया, हरसौला, हरसौला-4 और बरदरी के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण हो गया है। निरीक्षण रिपोर्ट में इन केंद्रों को पास कर दिया गया है।
Comments