Breaking News

कमलनाथ आज भोपाल दौरे पर

राज्य            May 01, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ आज भोपाल आ रहे हैं। कमलनाथ के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। हवाईअड्डे से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जानकारी के अनुसार, कमलनाथ सुबह विमान से दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। वह 11 बजे यहां पहुंच जाएंगे। कमलनाथ और चार अन्य कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पद्भार ग्रहण करेंगे।

पद्भार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस महासचिव दीपक बावरिया (प्रभारी मप्र), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सांसद कांतिलाल भूरिया, विवेर तन्खा, राजमणि पटेल आदि भी मौजूद रहेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments