Breaking News

मप्र : मुख्यमंत्री ने पर्यावरण दिवस पर ई-वाहन को दिखाई हरी झंडी

राज्य            Jun 05, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मंगलवार को मंत्रालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर सौर ऊर्जा से चलने वाली इलैक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही राज्य में ई-वाहन के संचालन की शुरुआत हो गई है। कथित तौर पर यह इलैक्ट्रिक कार सौर ऊर्जा से चार्ज होगी। एक बार चार्ज होने पर यह 140 किलोमीटर तक चलेगी। प्रति किलोमीटर लागत मात्र अस्सी पैसे आएगी। प्रत्येक वाहन से हर साल साढ़े चार टन कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर कहा, "धरती का तापमान दिनों-दिन तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते वाहनों की संख्या से होने वाला प्रदूषण शहरों के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। सौर ऊर्जा चलित इलैक्ट्रिक वाहन प्रदूषण रोकने की दिशा में एक कदम है। ऐसी पर्यावरण मित्र तकनीक का स्वागत है।"

मुख्यमंत्री ने वल्लभ भवन कैंटीन में पर्यावरण विभाग द्वारा स्थापित प्लास्टिक बोतल नष्ट करने की मशीन का भी शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष प्लास्टिक मुक्त देश और प्रदेश बनाने के प्रयासों को समर्पित है।



इस खबर को शेयर करें


Comments