जिला अस्पताल से जनरेटर गायब

राज्य            Aug 01, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिला अस्पताल को कई बड़े जनरेटर प्रदेश सरकार से मिले जिसमें कुछ तो भीतर रखे हैं लेकिन जो सबसे बड़ा जनरेटर अस्पताल परिसर में रखा था वह गायब हो गया।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। जबकि सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था दिए जाने के बाद जनरेटर नहीं चलाया गया और उसके नाम का डीजल निकाल कर गायब कर दिया गया।

इतना ही नहीं जनरेटर आपरेटर की भरती भी की गई है लेकिन आपरेटर अपनी डियूटी पर तैनात रहता है और जनरेटर बंद रहता है। वहीं हद तो तब हो गई जब अस्पताल परिसर से बड़ा जनरेटर गायब हो गया। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर के सिंह का कहना है कि हमको सिविल सर्जन द्वारा बताया गया है कि जब से जनरेटर आया है, तब से नहीं चला है।

हम इसको टीकाकरण में लगवाने की तैयारी में हैं वहां उसकी जरूरत है और यदि टीकाकरण वाले नहीं लगवाना चाहते हैं तो शहडोल के सिविल सर्जन द्वारा मांग की गई है वहां बड़ा भवन है चार मंजिल का तो वहां भेज देंगे।

गौरतलब है कि सी एम एच ओ आज सेवा निवृत हो रहे हैं और गोलमोल जबाब दे कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। लेकिन जनरेटर कहाँ गया इसको बताने को कोई तैयार नहीं है, वहीं सबसे ख़ास बात तो यह है कि अपने घर में अन्धेरा रख कर दूसरे का घर रोशन करने की बात कर रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments