Breaking News

नेता प्रतिपक्ष सहित कुंभ पहुंचा विपक्ष, सिंघार बोले कर्ज से डूबे मप्र में आपका स्वागत

राज्य            Feb 23, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाले जीआई समिट में शामिल होने देश के प्रधान मंत्री नारेन्द्र मोदी भोपाल पहुंच चुके हैं।

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रधान मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जबकि प्रधान मंत्री बीजेपी के विधायकों और संसदों के साथ बैठक कर रहे हैं।

इस नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी,क्या आप भाजपा के नेताओं से ही मिलते है!

जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों से नहीं मिलते? उन्होने लिखा कि कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश में आप का स्वागत है।

इधर कांग्रेस के नेता अग-अलग प्रयाग राज पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक सचिन यादव के साथ गंगा स्नान किया। वहीं पीसीसी चीफ अन्य नेताओं के साथ प्रयागराज पहुंचे।

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि जनता ने आपके मन की बात तो बहुत सुनी, पर आप प्रदेश की जनता की मन की बात क्यों नहीं सुन रहे है! हम आपसे मिलकर प्रदेश की जनता की जन समस्याओं एवं लाखों करोड़ों के परिवहन घोटाले को आपके सामने रखना चाहते है।

क्या आप, आपकी सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत एवं घोटाले में संलिप्त भाजपा नेताओं के बारे में बात करेंगे? प्रदेश में आरटीओ  के एक पूर्व कांस्टेबल के पास मिले कुबेर के खजाने से आपके मंत्रियों के क्या संबंध है! ये आपको भी जानना चाहिए।

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिख कि प्रधानमंत्री जी कर्ज में डूबे मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है !!! आपको प्रदेश सरकार ने एमपी का जो चमकदार चेहरा दिखाया जा रहा है, वो सच नहीं है! MP हजारों-करोड़ों के कर्ज में फंसा है और कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप पड़ी है, चारों तरफ भ्रष्टाचार और लूटखसोट का माहौल है, जनता त्रस्त हो चुकी है! जी पीएम साहब आपको जो दिखाया जा रहा, उस पर भरोसा मत कीजिए। क्योंकि सच्चाई कुछ और ही है!

यदि आप मध्य्रप्रदेश को कोई सौगात देना ही चाहते हैं, तो इसे कर्ज से उबारिए! कर्ज से विकास नहीं होता।

 


Tags:

jitu-patwari leader-0f-opposition-in-mp-vidhansabha umang-singhar

इस खबर को शेयर करें


Comments