Breaking News

मध्यप्रदेश में सातवें वेतनमान के महंगाई भत्ते के आदेश जारी

राज्य            Jul 27, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश शासन ने शासकीय सेवकों को स्वीकृत सातवें वेतनमान में देय महँगाई भत्ते संबंधी आदेश जारी किये हैं। महँगाई भत्ते की गणना सातवें वेतनमान में निर्धारित मूल वेतनमान पर की जायेगी।

सातवें वेतनमान में राज्य शासन के शासकीय सेवकों को महँगाई भत्ता जनवरी-2016 से जून-2016 तक शून्य प्रतिशत, जुलाई-2016 से दिसम्बर-2016 तक 2 प्रतिशत और जनवरी-2017 से महँगाई भत्ता 4 प्रतिशत की दर पर देय होगा।

राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को एक जनवरी-2016 से सातवाँ वेतनमान दिये जाने संबंधी निर्देश 20 एवं 22 जुलाई को जारी किये हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि महँगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिये वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर्स को भी भेजे गये हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments