मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज मध्यप्रदेश के प्रवास पर भोपाल पहुँचे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी की तथा उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्री कोविंद की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायको और जन-प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला, सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति यहां से सागर के लिए रवाना हुए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सागर स्थित डॉ़ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वहां वह विश्वविद्यालय में आयोजित संत कबीर प्रकटोत्सव में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम साढ़े पांच बजे भोपाल वापस लौटेंगे। यहां वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद अगले दिन रविवार की सुबह भोपाल से गुना जिले के बामोरी जाएंगे, जहां वह असंगठित श्रमिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर एक बजे राष्ट्रपति बामोरी से गुना पहुंचेंगे और यहां दोपहर दो बजे मिनी स्मार्ट सिटी के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति शाम पांच बजे गुना से लौटेंगे और यहां से शाम 6.20 बजे वापस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments