Breaking News

सड़क हादसों को रोकने पुलिस की पहल,फोटो भेजो इनाम पाओ

राज्य            Jan 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो डिंडौरी।
मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडौरी में बीते साल में हुई सड़क दुर्घटना ने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली। वर्ष 2016 के आकड़ों को देखा जाए तो 573 सड़क दुर्घटना में 73 लोगों की मौत और 600 से ज्यादा घायल हुए हैं।

इस साल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम करने के लिए जिले की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने नया तरीका अपनाया है। उन्होंने यातायात सप्ताह में चालानी कार्यवाही के साथ—साथ अच्छी शुरुआत की है। इस तरीके से सवारी से भरे वाहन चालक पुलिस को तो आसानी से धोखा दे सकते हैं लेकिन जनता की नजरों से नहीं बच पायेंगे,पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने फोटो भेजो इनाम पाओ की तर्ज पर आमजनता को एक व्हाट्स अप नंबर जारी किया है।

इस नंबर पर ओवरलोड वाहनों जैसे बस ,ट्रेक्टर ट्राली ,टेम्पो टेक्सी .ऑटो की फोटो नंबर प्लेट के साथ भेजने पर न सिर्फ वाहन चालक और मालिक और यातायात नियम को तोड़ने पर कार्यवाही की जाएगी वरन जानकारी भेजने वाले को नकद राशी 30रुपये से 100 रूपये तक से पुरस्कृत भी किया जायेगा।

डिजिटल युग में सोशल मीडिया का सहयोग लेते हुए ,पुलिस अधीक्षक ने कल से व्हाट्स अप नंबर 8720872555 जारी किया है और इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है। अब तक व्हाट्स अप 2 ओवरलोड वाहनों की फोटो नंबर प्लेट के साथ सेंड की गई थी जिस पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की है ,पुलिस अधीक्षक डिंडौरी की इस पहल से न सिर्फ डिंडौरी जिले की जनता जागरूक होंगी वही यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि ओवरलोड के चक्कर में बढती सड़क दुर्घटना में लगाम भी लगेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments