Breaking News

प्रधानमंत्री 23 जून को मध्य प्रदेश आएंगे

राज्य            Jun 07, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की मोहनपुरा सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां अन्त्योदय सम्मेलन में यह जानकारी दी। चौहान ने बताया कि मोहनपुरा और कुंडालिया सिंचाई योजनाओं से राजगढ़ जिले में लगभग आठ लाख एकड़ क्षेत्र की सिंचाई होगी। इस योजना से बांध से लगे क्षेत्रों की पेयजल समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में राजगढ़ जिले के 4,436 तेन्दूपत्ता संग्राहकों की 23 लाख 21 हजार रुपये बोनस राशि उनके खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की। उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाई और पानी की कुप्पी भेंट की।



इस खबर को शेयर करें


Comments