Breaking News

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी के लिए पंजीयन 6 जून से

राज्य            Jun 01, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूँग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 6 जून से 20 जून तक किसानों के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। पंजीयन के बाद राजस्व विभाग द्वारा पंजीकृत किसान के ग्रीष्मकालीन मूँग के रकबे का सत्यापन पोर्टल पर 21 से 25 जून तक किया जायेगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार और बालाघाट जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं।

मूँग के पंजीयन के समय उत्पादक किसानों को मूँग के रकबे के भू-अभिलेख, आधार कार्ड, मोबाइल फोन नम्बर और बैंक खाते के आई.एफ.सी कोड की जानकारी देनी होगी। मूँग की खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य उन्ही जिलों मे किया जा रहा है, जहाँ मूँग की बोवनी का रकबा 2 हजार हेक्टेयर या उससे अधिक है।

मूँग खरीदी के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रक्रिया संबंधी निर्देश किसान कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत रूप से भेजे जा रहे है। प्रमुख सचिव ने मूँग खरीदी संबंधी कार्य में लगी एजेंसियों को किसानों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है।

चना, मसूर, सरसों की अब तक हुई डेढ़ करोड़ क्विंटल से अधिक की खरीदी

प्रदेश में 560 उपार्जन केन्द्रों पर आज 4 लाख 50 हजार क्विंटल चना, मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। प्रदेश में विगत 10 अप्रैल से लेकर आज तक चना, मसूर और सरसों की एक करोड़ 52 लाख क्विंटल खरीदी की जा चुकी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments