मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रदेश में किसानों को सहायता प्रदान करने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा 1000 करोड़ रूपये की राशि से 'मध्यप्रदेश मूल्य स्थिरीकरण कोष' बनाया गया है। इस कोष से किसानों को कृषि उत्पादन के बाजार मूल्य में गिरावट आने पर आर्थिक मदद पहुँचायी जा रही है।
प्रदेश में कृषि क्षेत्र की समस्याओं और न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में सिफारिश देने के लिये मध्यप्रदेश कृषि लागत और विपणन आयोग गठन किया गया है। यह आयोग वर्ष के तीन फसल मौसम के पूर्व अपनी रिपोर्ट देगा।
आयोग में कृषि विशेषज्ञों, कृषि अर्थशास्त्रियों और प्रगतिशील किसानों को सदस्य बनाया गया है। यह आयोग मण्डी अधिनियम, कांट्रेक्ट फार्मिंग और उद्यानिकी फसलों के संबंध में भी राज्य सरकार को अनुशंसाएँ देगा।
Comments