Breaking News

पाँच मई को सभी विकासखंडों में होंगे स्व-सहायता समूह सम्मेलन

राज्य            May 03, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 5 मई को सभी विकासखंडों में आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन में विकासखंडों में कार्यरत स्व-सहायता समूह के सदस्य, बैंकों के प्रतिनिधि, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रभारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे। सम्मेलन में आजीविका मिशन और कौशल विकास कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जायेगा।

भोपाल में स्व-सहायता समूह सम्मेलन 5 मई को एपेक्स बैंक के समन्वय सभागार में आयोजित किया जायेगा। पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन सुबह 11 बजे शुरू होगा।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में विगत 14 अप्रैल से आगामी 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का संचालन भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कर रहे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments