Breaking News

सीसी रोड का निरीक्षण करने गये एसडीओ और सब इंजिनियर पर हमला

राज्य            Mar 19, 2017


उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में आरईएस विभाग के एसडीओ सहित सब इंजीनियर पर जानलेवा हमला हुआ है। बेलसरा गांव में सड़क निरीक्षण के दौरान यह हमला किया गया। दोनों गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाने के बाद घायल एसडीओ को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

उमरिया जिले के बेलसरा गांव में विभाग द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड का निरीक्षण करने गये एसडीओ एसके मजूमदार व सब इंजीनियर अजय चतुर्वेदी पर गांव के ही रज्जन सिंह नामक युवक ने अपने एक साथी के हमला बोल दिया।

आर ई एस के सब इंजीनियर अजय चतुर्वेदी ने बताया कि इसके पहले आरोपियों ने सड़क का काम देख रहे मेट के साथ मारपीट की जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो रज्जन सिंह अपने साथी के साथ राड लेकर एसडीओ और इंजीनियर पर टूट पड़े। जिससे एसडीओ का एक पैर टूट गया और इंजीनियर ने भाग कर अपनी जान बचाई जिन्हें बाद में जिला अस्पताल लाया गया और हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर रेफर कर दिया गया।

पीड़ितों अनुसार आरोपी अवैध रूप से सीमेंट और लोहे की मांग कर रहे थे जिसके पूरा न होने पर उन्होंने हमला कर दिया। उमरिया टी आई अनूप सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट शून्य पर दर्ज कर ली गई है मामला नौरोजाबाद थाने का है और नौरोजाबाद लो सूचना दे दी गई है। यहाँ शासकीय कार्य में व्यवधान का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments