Breaking News

सिंधिया परिवार पर सीएम ने लगाये आरोप,भिंड के लोगों को बताया देशभक्त

राज्य            Mar 31, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के भिंड के अटेर के सिहुंडा गाँव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि चम्बल के बीहड़ एक्सप्रेस हाइवे और उद्योग और धंधे से विकसित होगा।उन्होंने कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों के साथ सिन्धया ने भिण्ड की जनता पर जुल्म ढहाये है। भिण्ड के लोग देशभक्त हैं है और यहाँ सैनिक स्कूल बनाया जाएगा। अटेर विधानसभा क्षेत्र के सिहुंडा गाँव पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया परिवार पर हमला बोलते हुए कुछ ऐसा बोल गए जिसके बाद उनके बयान पर अब बड़े सवाल खड़े हो रहे है। शिवराज ने कहा कि अंग्रेजों के साथ मिलकर सिंधिया ने लोगों पर बहुत जुल्म ढहायें हैं।

शिवराज के इस बयान को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। अंग्रेजों से मिली आजादी के 70 साल बाद गड़े मुर्दे उखाड़ना और सिंधिया परिवार को निशाने पर लेने का सीएम शिवराज का क्या औचित्य हो सकता है जबकि भाजपा की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया थी। वहीं वर्तमान में राजस्थान की मुख्यमंत्री भाजपा की वसुंधरा राजे भी सिंधिया परिवार से हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आपात्ति जताते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि शिवराज का यह बयान राजमाता सिंधिया का अपमान है, जिनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का सुख भाजपा ले रही है। सभा में शिवराज द्वारा सिंधिया पर लगाए गए आरोपों की उन्होंने निंदा की है।



इस खबर को शेयर करें


Comments