Breaking News

लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह के आयोजन की खबर कथा

राज्य            May 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह सागर में थे । दो दो बड़े कार्यक्रम भी। करीब 42 करोड़ की दो सड़को का भूमिपूजन। दोनों विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र में करा लिए। जबकि ये सड़के सागर शहर और इससे लगे इलाके की है। श्रेय के फेर में दो हुए आयोजन। लेकिन मीडया में में बुरे हाल खबरों के हुए । जनसम्पर्क विभाग हमेशा की तरह नदारद रहा।

जनसम्पर्क विभाग संभागीय मुख्यालय पर क्या कर रहा है यह मीडिया को पता नहीं रहता है। अक्सर मंत्री या प्रमुख सचिव सागर आकर बैठक लेकर या कार्यक्रम करके चले जाते है। जनसम्पर्क का कुनबा आफिस में ही जमा रहता है ।यही हाल लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह का किया जनसम्पर्क विभाग ने। न तो आने की सूचना और न ही उनके प्रोग्राम की खबरें
जारी हई।

पहला 38 करोड़ रुपये का भूमिपूजन सागर विधायक शेलेन्द्र जेन के क्षेत्र में बड़े जोरशोर से हुआ। कईं अखबारो में विज्ञापन भी, लेकिन ज्यादतर अखबारों के पन्नो में विधायक शेलेन्द्र जेन के कार्यक्रम की ख़बर तक नही । सामान्य तौर पर विधायक शैलेंद्र जैन अखबारों के पन्नों पर रोज ही रहते है ।

इस मौके पर पावरलेस महापौर अभय दरे को बचाने सोनी समाज के प्रतिनधि मंत्री रामपाल से मिले यह समाचार नगर निगम के मीडिया सेंटर से जारी हुआ सो छप गया।

लोकनिर्माण मंत्री ने दूसरा भूमि पूजन भाजपा के उपाध्यक्ष और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अपने विंधानसभा क्षेत्र में मकरोनिया में किया। हालांकि इसके विज्ञापन जारी नही किये गए । लेकिन मंत्री जी की यह ख़बर समाचार पत्रों में स्थान पा गई।वजह विधायक प्रदीप लारिया ने अपना प्रेसनोट खुद जारी किया सो छप गया ।



इस खबर को शेयर करें


Comments