मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं। अब उन्हें और पैरा मिलिट्री के जवानों को सस्ता राशन भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास ही मिल जाया करेगा। अब उन्हें इसके लिए सीआईएसएफ की बंगरसिया केंटीन तक नहीं जाना पड़ेगा। इस कैंटीन की शुरूआत कल सोमवार से होगी।
जवानों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे की पहली केंटीन भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ खोली जा रही है। इस केंटीन से आरपीएफ के अधिकारी और कर्मचारी राशन के साथ ही कास्मेटिक सामान सहित अन्य सामग्री खरीद सकेंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की पैरा मिलिट्री फोर्स को आर्मी केंटीन से सामान खरीदने की पात्रता होती है। लेकिन यह दूर होने के कारण आरपीएफ के जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कर्मचारियों की इस समस्या को दूर करने के लिए नई केंटीन खोली जा रही है। सोमवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम गिरीश पिल्लई केंटीन का शुभारंभ करेंगे। केंटीन से सामान खरीदने पर कर्मचारियों को बाजार भाव से 20 से 25 फीसदी राशि की बचत होगी।
Comments