Breaking News

बांधवगढ़ में मंत्री गिरफ्तार फिर रिहा

राज्य            Apr 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव के आखिरी दिन चुनाव प्रचार की निर्धारित अवधि के बाद क्षेत्र में रहने के आरोप में मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे गिरफ्तार। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की शिकायत पर मंत्री पर यह कार्रवाई की गई जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत हुई है।

बांधवगढ़ विधानसभा के उपनिर्वाचन में आचार संहिता के उल्लंघन में गुरूवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने होटल कृष्णा से उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी मंत्री के ऊपर आरोप है कि वे चुनाव प्रचार की निर्धारित समय अवधि के बाद उमरिया के कृष्णा पैलेस होटल के कमरा नंबर 51 में रुके थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इसकी शिकायत सीधे राज्य निर्वाचन आयोग से की और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हालाँकि तकरीबन एक घंटे कोतवाली में रखने के बाद पुलिस ने उन्हें जिले की सीमा के बाहर ले जाकर छोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर अमित वर्मा के अनुसार प्रभारी मंत्री के ऊपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के तहत कार्यवाही की गई है और उन्हें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के कारण हिरासत में लिया गया है।

प्रभारी मंत्री की गिरफ्तारी के बाद उनसे भारी मात्रा में भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री बारामत हुई है पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को जिले की सीमा के बाहर ले जाकर छोड़ दिया है। वहीं जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि वे चुनाव प्रचार अभियान ख़त्म करने के बाद होटल अपना सामान लेने पंहुचे थे और उनकी गाड़ी पंचर हो गई थी, जिसको बनवाने ड्राईवर गया था हालाँकि इस बीच निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद चार घंटे बीत चुके थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments