मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की खलेशर बस्ती के कुंए में कल देर शाम एक चीतल कुंए में गिर गया। चीतल के कुंए में गिरने के 2 घंटे बाद तक वन विभाग की रेस्कयू टीम नहीं पहुंच पाई थी। आखिर में देर रात रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और चीतल को सही—सलामत कुंए से निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिला मुख्यालय के खलेशर बस्ती वार्ड नंबर 8 में कोलान मोहल्ला में पानी की तलाश में 2 चीतल घुस आये और 1 चीतल शोरगुल सुन कर भाग गया लेकिन दूसरा चीतल रोड के किनारे बने अधेले एवं सूखे कुंए में गिर गया।
चीतल को कुंए में गिरते देख मोहल्ले के लोग वन विभाग को तत्काल खबर दिए लेकिन 2 घंटे तक वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुच पाई बस्ती के ही शेख धीरज एवं सोएब खान ने बताया कि हम लोग वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा।लेकिन देर रात टीम ने पहुंचकर उसे कुंए से निकालकर बचा लिया।
वहीं मौके पर पहुंचे फारेस्ट गार्ड बाबू सिंह ने बताया कि हम आफ़िस में काम रहे थे तभी डिप्टी साहब कहे कि जाओ देखो खलेशर में कहीं कुंए में चीतल गिर गया है, लेकिन हम खुद कई बार फोन लगा चुके हैं अभी तक कोई नहीं आया है।
गौरतलब है कि एक तरफ देश की सर्वोच्च न्यायालय वन्य प्राणियों के लिए रोज नए कानून बना रही है लेकिन यहाँ वन विभाग का रवैया ऐसे मामलों में निष्क्रिय नजर आता है।
Comments