दीपक पूनिया ने जीता भारत का 9वां गोल्ड

स्पोर्टस            Aug 06, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारत के युवा रेसलर दीपक पूनिया ने बर्मिंघम में कमाल कर दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपक पूनिया भारत के तीसरे रेसलर हैं.

OTT की इस एक्ट्रेस ने पार कर दी बोल्डनेस की सारी हदें, कराया इतना हॉट फोटोशूट कि देखने वाले भूल दीपक पूनिया ने जीता भारत का 9वां गोल्ड, फाइनल में पाकिस्तानी पहलवान को चटाई धूल


बर्मिंघम में शुक्रवार के दिन भारतीय पहलवानो के नाम रहा. भारत को दीपक पूनिया के रूप में तीसरा गोल्ड जीतने को मिल गया है. भारत के लिए दीपक से पहले बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक गोल्ड जीतने में कामयाब रहे थे.

बता दें कि दीपक के लिए ये पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल है. उन्होंने फाइनल में अपने से ज्यादा अनुभव वाले पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को मात दी है.



इस खबर को शेयर करें


Comments