मल्हार मीडिया। 
मध्यप्रदेश में शासकीय माध्यमिक शाला में कक्षा-7 एवं 8वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिये जूनियर मेथमेटिक्स ओलम्पियाड की परीक्षा दो चरण में रखी गयी है। पहला चरण 12 फरवरी, 2017 रविवार और दूसरे चरण की परीक्षा 12 मार्च, 2017 रविवार को होगी। दोनों चरण की परीक्षा का समय दोपहर एक से 3 बजे तक नियत किया गया है।
जूनियर मेथमेटिक्स ओलम्पियाड के संबंध में आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
 
                   
                   
	               
	               
	               
	               
	              
Comments