मल्हार मीडिया डेस्क।
विगत चैंपियन भारत ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कमर कस ली है। इस वैश्विक टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी 49 दिन का समय शेष है, लेकिन भारत ने पहले ही टीम घोषित कर दी है। आईसीसी के नियम के अनुसार, सभी टीमों को सात जनवरी तक टीम घोषित करनी है। हालांकि, टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक इसमें बदलाव कर सकती हैं।
अब तक किसी टीम ने घरेलू मैदान पर नहीं जीता टी20 विश्व कप
भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। अब टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी जिसके उपकप्तान अक्षर पटेल हैं। सूर्यकुमार और अक्षर की जोड़ी के सामने खिताब बरकरार रखने की चुनौती होगी। ये दोनों खिलाड़ी 2024 विश्व विजेता टीम का भी हिस्सा थे और इन्होंने भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि अब तक किसी भी टीम ने ना तो खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया है और ना ही अपनी मेजबानी में विश्व विजेता का खिताब जीता है। भारत के पास अब अपनी जमीन पर टी20 विश्व कप का खिताब बरकरार रखने का सुनहरा अवसर होगा।
ईशान-रिंकू की वापसी, गिल और जितेश बाहर
भारत ने टी20 विश्व कप के लिए जो टीम घोषित की है उसमें दो बड़े बदलाव देखने मिले। अभी तक टी20 में उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे शुभमन गिल टीम में जगह बरकरार नहीं रख सके, जबकि विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद माने जाने वाले जितेश शर्मा भी टीम में शामिल नहीं हैं। ईशान किशन की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है, जबकि एशिया कप में शामिल रहे रिंकू सिंह भी टी20 विश्व कप का हिस्सा होंगे। रिंकू पिछली बार टीम में जगह नहीं बना पाए थे। रिंकू ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल थे, लेकिन इस बार वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
नहीं दिखेंगे रोहित-कोहली जैसे दिग्गज
भारतीय टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल नहीं है क्योंकि दोनों ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। पिछले कुछ वर्षों में रोहित और विराट लगातार टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब ये दोनों दिग्गज इस वैश्विक टर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। ऐसे ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को अलविदा कह दिया था और वह भी विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पिछली टीम से आठ खिलाड़ियों ने बरकरार रखी जगह
भारत ने जो टी20 विश्व कप टीम घोषित की है उसमें आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2024 वाली टी20 टीम में भी शामिल थे। वहीं, सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसमें रोहित, विराट और जडेजा भी शामिल हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। वहीं टीम में जगह बरकरार रखने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके हैं। ये चारों खिलाड़ी 2024 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
कोच गंभीर के सामने कड़ी चुनौती
भारत इस बार नए कप्तान और नए कोच के नेतृत्व में उतरेगा। पिछली बार कप्तान रोहित थे, जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ थे। इस बार दोनों ही नए हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच गंभीर हैं, जबकि कप्तानी सूर्यकुमार के पास है। गंभीर ने कोच के रूप में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया है, लेकिन अब उनके सामने घरेलू जमीन पर टी20 विश्व कप का खिताब बरकरार रखने की चुनौती रहेगी।
टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
2024 और 2026 दोनों टी20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
Comments