Breaking News

खेलो इंडिया यूथ गेम्स इंदौर में बास्केटबाल के महिला पुरूष वर्ग 8 मुकाबले खेले गए

स्पोर्टस            Jan 31, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मंगलवार से इंदौर में बास्केटबाल का रोमांच प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन जोश और जुनून के साथ पुरूष और महिला वर्ग के आठ मुकाबले खेले गए।

इनमें से पुरूष वर्ग के चार और महिला वर्ग के भी चार मुकाबले हुए। एक फरवरी से एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशल स्कूल राऊ में फुटबाल (पुरूष) की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होगी।

बास्केटबॉल काम्पलेक्स के दो कोर्ट में आज मुख्य रूप से पुरूष वर्ग में पंजाब विरूद्ध कर्नाटक, चंडीगढ विरूद्ध उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश विरूद्ध राजस्थान तथा तमिलनाडू विरूद्ध केरल के मुकाबले हुए।

 इसी तरह महिला वर्ग में केरल विरूद्ध कर्नाटक, छत्तीसगढ विरूद्ध महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश विरूद्ध पंजाब तथा तमिलनाडू विरूद्ध राजस्थान के रोमांचक मैच हुए।

इंदौर में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सभी मैच आम दर्शकों के लिए नि:शुल्क है। कोई भी दर्शक तथा खेल प्रेमी आयोजन स्थल पर पहुँच कर खेलों को नि:शुल्क देख सकते हैं।

किसी भी तरह की प्रवेश पत्र की व्यवस्था नहीं है। दर्शकों के बैठने के लिए गैलरियों में व्यवस्था की गयी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments