Breaking News

एशियाई खेलों भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 111 पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

स्पोर्टस            Oct 28, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने शनिवार 28 अक्टूबर को इतिहास रच दिया है. हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अभियान का अंत 111 पदक जीतकर किया.

यह अंतरराष्ट्रीय बहु खेल टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने 111 मेडल्स में 29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य जीते.

इससे पहले 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हुए हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदक जीते थे.

पदक तालिका में भारत का स्थान पांचवें स्थान पर रहा. चीन ने 521 पदक जीते, जिसमें 214 स्वर्ण, 167 रजत और 140 कांस्य शामिल थे.

इसके अलावा ईरान ने 44 स्वर्ण, 46 रजत और 41 कांस्य अपने नाम किये. जापान तीसरे और कोरिया चौथे स्थान पर रहा. पहले पैरा एशियाई खेल 2010 में ग्वांग्झू में हुए थे जिसमें भारत ने 14 पदक जीते थे और 15वां स्थान हासिल किया था.

इसके बाद 2014 में भारत 15वें और 2018 में नौवे स्थान पर रहा. भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार 100 से अधिक (101) पदक जीते थे.

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद गदगद नजर आए. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सरकार की दूरदर्शी नीतियों और जमीनी स्तर पर ध्यान केंद्रित करने का परिणाम है.

 उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘यह प्रदर्शन हमारे एथलीटों की कड़ी मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों में सही नीतियों की शुरूआत को दर्शाता है, चाहे वह जमीनी स्तर पर खेलो इंडिया योजना हो या विशिष्ट एथलीटों के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना. इन योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले समर्थन का परिणाम दिख रहा है.’

 



इस खबर को शेयर करें


Comments