Breaking News

ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर की मदद को आगे आया बीसीसीआई

स्पोर्टस            Jul 14, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय मदद देने की घोषणा की है। गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका लंदन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शीर्ष परिषद को निर्देश देते हुए गायकवाड़ को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने कहा है।

वित्तीय मदद के अलावा जय शाह ने गायकवाड़ के परिजनों से संपर्क किया और उनके हालचाल जाने। वहीं, बीसीसीआई सचिव ने किसी भी तरह की मदद का प्रस्ताव भी दिया। बीसीसीआई ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे गायकवाड़ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उनका इलाज किस तरह चल रहा है इस पर भी उनकी नजर है। बोर्ड ने इस चुनौतीपूर्ण समय में पूर्व खिलाड़ी के परिवार को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है।

कपिल देव सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने की थी मांग

गायकवाड़ की मदद के लिए 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल जैसे पूर्व क्रिकेटर आगे आए थे और उन्होंने बीसीसीआई से गायकवाड़ की मदद करने की अपील की थी। कपिल ने खुलासा करते हुए बताया था कि टीम के उनके पूर्व साथी मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद गायकवाड़ के इलाज के लिए फंड जुटाने को लेकर अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं।

गायकवाड़ ने भारत के लिए खेले 40 टेस्ट और 15 वनडे

गायकवाड़ का टेस्ट करियर 1975 से 1987 तक चला और उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले। गायकवाड़ इसके बाद 1997 से 1999 और फिर 2000 में भारतीय टीम के कोच बने। गायकवाड़ उस वक्त भारतीय टीम के कोच थे जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। गायकवाड़ के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ड्रॉ खेली थी।

 


Tags:

former-player blood-cancer bcci-anshuman-gaikwad

इस खबर को शेयर करें


Comments