मल्हार मीडिया डेस्क।
वीमेंस प्रीमियर लीग दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 7.1 ओवर में ही 106 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए गुजरात टाइटंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की।
शनिवार 11 मार्च रात डीवाई पाटिल स्टेडियम में शेफाली वर्मा का तूफान आया, जिन्होंने 10 चौके और पांच छक्के के मदद से सिर्फ 28 गेंद में 76 रन कूट दिए।
इस दौरान उन्होंने 19 गेंद में अर्धशतक भी लगाया, जो टूर्नामेंट की दूसरे सबसे तेज फिफ्टी थी।
शेफाली वर्मा ने हर गेंदबाज की जमकर खबर लगी। 76 में से 70 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए। 77 गेंद पहले मिली इस जीत के बाद शेफाली वर्मा ने कहा कि वह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी।
पिछले गेम में मैं फ्लिक खेलते हुए आउट हो गई थी इसलिए मैंने सीधे खेलने की कोशिश की। मैं छक्कों के लिए जानी जाती हूं। मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और अपनी टीम के लिए रन बनाने की कोशिश करूंगी।
दिल्ली की साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजान कैप ने अपनी तेज गेंदबाजी से 4 ओवर में महज 15 रन देकर पांच विकेक चटकाए, इसी के चलते गुजरात सिर्फ 105 रन ही बना पाया।
भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। लेफ्ट हैंड स्पिनर राधा यादव ने 19 रन देकर एक सफलता हासिल की।
गुजरात जायंट्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन का योगदान दिया, उन्होंने 37 गेंद की पारी में तीन चौके लगाने के साथ सातवें विकेट के लिए जॉर्जिया वेहरहम (22) के साथ 33 और आठवें विकेट विकेट के लिए तनुजा कंवर (13) के साथ 31 रन की अहम साझेदारी की।
कैप और शिखा की शानदार गेंदबाजी से पावरप्ले में ही दिल्ली ने गुजरात की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गुजरात के पास संभलकर खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था।
'
Comments