मल्हार मीडिया डेस्क।
भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार 18 फरवरी को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला गया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई।
11 रन की हार के साथ टीम को झटका लगा लेकिन उसके सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार हैं।
इस मैच में भारतीय टीम को भले ही हार मिली हो लेकिन टी20 विश्व कप में इंग्लैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया।
बल्लेबाजी करते हुए उप कप्तान स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत को अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है और इसमें जीत के साथ ही टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।
भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर वेस्टइंडीज को हराया था।
Comments