मल्हार मीडिया डेस्क।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के पार्ल में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में ही 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। 30 बॉल पर नाबाद 40 रन बनाने वाली नेटली सीवर ब्रंट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
ग्रुप-1 में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, उन्होंने पावरप्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
टीम ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 47 रन बना लिए थे फिर 7वें ओवर स्टेफनी टेलर 15 बॉल में 3 रन की बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हो गईं।
11वें ओवर में 69 रन के स्कोर पर मैथ्यूज सोफी एक्लेस्टोन का शिकार हो गईं, मैथ्यूज ने 42 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की शेमैन काम्पबैल ने 37 बॉल पर 34 रन बनाए। उनके और कप्तान के अलावा कोई भी बैटर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं, टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन ही बना पाई।
इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। केथरीन ब्रंट और सारा ग्लेन को एक-एक विकेट मिला, जबकि 2 बैटर रनआउट हुईं।
136 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को ओपनर सोफिया डंकली ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने 18 बॉल पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए।
उन्हें शिनेले हेनरी ने पवेलियन भेजा, हेनरी ने डानी व्याट को भी आउट किया और टीम का स्कोर 5.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गया।
8वें ओवर में एलीस कैप्सी 9 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद उतरीं कप्तान हीथर नाइट और नेटली सीवर ब्रंट ने कोई और विकेट नहीं जाने दिया।
दोनों ने 44 बॉल पर 67 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
Comments