Breaking News

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लेंड ने भारत को दिया 151 का लक्ष्य

स्पोर्टस            Feb 18, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। साउथ अफ्रीका के केबेरा में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 151 रन बनाए।

जवाब में भारत ने 8 ओवर के बाद एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। ओपनर स्मृति मंधाना (30) और जेमिमा रोड्रिग्ज (7) क्रीज पर हैं। शेफाली वर्मा चौथे ओवर में 8 रन बनाकर लौरेन बेल का शिकार हुईं।

इससे पहले इंग्लैंड ने नैटली सीवर (50) और एमी जोन्स (40) की पारियों से 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

शेफाली वर्मा चौथे ओवर में 11 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें लौरेन बेल ने केथरीन सीवर के हाथों कैच आउट कराया।

इंडिया विमेंस टीम को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में डेनी व्याट को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में खतरनाक एलीस कैप्सी को भी पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में उन्होंने ओपनर सोफिया डंकली को भी बोल्ड कर दिया।

पावरप्ले के बाद रेणुका ने 20वें ओवर में 2 विकेट लिए। ओवर की चौथी बॉल पर एमी जोन्म को LBW करने के बाद पांचवीं बॉल पर उन्होंने केथरीन ब्रंट को लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया।

इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने पहले कप्तान हीथर नाइट (28) के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। फिर एमी जोन्स (40) के साथ 40 रन जोड़े। इनके अलावा सोफिया डंकली 10 और एलीस कैप्सी 3 रन बनाकर आउट हुईं। डेनी व्याट और केथरीन सीवर अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। वहीं, सोफी एक्लेस्टन (11) और सारा ग्लेन (0) नाबाद रहीं।

इंग्लैड का स्कोर एक समय 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन था। लेकिन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और नैटली सीवर-ब्रंट ने टीम को अगले तीन ओवरों में वापसी दिलाई। दोनों आठवें ओवर में 9, नौवें ओवर में 12 और दसवें ओवर में 11 रन बटोर लिए। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और 38 बॉल में 51 रन की पार्टनरशिप की।

दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में एक बदलाव किया। लेग स्पिनर देविका वैद्य की जगह तेज गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में शामिल किया गया। वहीं, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने पिछले मैच की अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments