मल्हार मीडिया भोपाल।
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में आज गुरूवार 25 जनवरी को नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में नेटबॉल स्पोटर््स एसोसिएशन म.प्र. द्वारा आयोजित 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता ( बालक एवं बालिका ) का परंपरागत रूप से शुभारंभ हुआा ।
इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर के ओएसडी डॉ. विश्वामित्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । साथ ही विशेष अतिथी के रूप में डॉ. अतुल उपाध्याय प्राचार्य जेआयटी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन डॉ. सुनील सुगंधी ने की। अतिथि के रूप में नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोशिएन के अध्यक्ष मयंक द्विवेदी , भारतीय नेटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अशोक आनंद , गिरीश गौड़ा, भारतीय नेटबॉल संघ के सहसचिव मनीष पटेल, उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय नेटबॉल स्पर्धा में 25 राज्यों के खिलाड़ी एवं कोच भी उपस्थित थे । साथ ही जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट प्राचार्य डॉ. सुजीत पिल्लई , सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज बोरावं के प्राचार्य डॉ. श्याम रतोरिया, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. निशान्त दुबे, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल बोरावां प्राचार्य डॉ. नितिन मिश्रा, जवाहरलाल नेहरू प्रायवेट आईटीआई प्राचार्य प्रो. आशीष सैदानकर भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा परंपरागत पूजन के साथ किया गया । आमंत्रित अतिथयों को नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोशिएसन मप्र के अध्यक्ष मयंक द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।
अतिथियों का स्वागत अभिषेक मुकाती, सुमित खिचि, प्रणव भोंडवे , हर्षद सातव एवं स्वपनिल वराडे द्वारा किया गया ।
डॉ. विश्वामित्र तिवारी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से कहा कि अनुशासन और प्रतिबद्धता में ही जीवन का असली आनंद है । अनुशासित व्यक्ति ही अपने आयाम और मंजिल को पाता है। खेल और खिलाड़ियों के लिए आज देशभर में कार्य हो रहे हैं । प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मैदान और मंच प्रदान किये जा रहे हैं । हम उस भारत भूमि के निवासी है जो आज दुनिया को दिशा देते हैं ।
आज हमारा देश विश्वगुरू की ओर अग्रसर हो रहा है । श्री तिवारी ने आगे कहा कि आज समूचा विश्व राममय हो गया है । राम वह चरित्र है हमारे जीवन को दिशा प्रदान करता है। राष्ट्रीय नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक द्वारा उपस्थित खिलाडियों से वर्चुअली जुड़कर शुभकामनाएं दीं । पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं संस्थान के अध्यक्ष अरूण यादव ने खिलाड़ियों अपने संदेश में शुभकामनाएं दी ।
संस्था प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय ने स्वागत भाषण में 25 राज्यों की टीमों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का स्वागत किया एवं संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. नितिन नामदेव द्वारा किया गया । आभार नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएसन के सचिव लक्ष्मण दातिर द्वारा किया ।
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर संस्था की एन.सी.सी. प्लाटून की अगुआई में 25 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ मार्च पास्ट किया गया । इस मार्चपास्ट में अनेकता में एकता की झलक देखने को मिली । मार्चपास्ट के उपरांत संस्था के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया । इसके उपरांत सभी आमंत्रित अतिथियों ने सभी राज्यों की टीमों का परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएॅ दी । म.प्र. टीम की केप्टन प्रियांशी परमार ने सभी टीमों को खेलभावना की शपथ दिलाई गई ।
Comments