मल्हार मीडिया भोपाल।
आठवीं आइएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग में भारत ने अंतिम दिन एक कांस्य पदक जीतकर अपने सफर को समाप्त किया।
भारत की सिफ्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 25मीटर रैपिड फायर इवेंट में चीन के जुमिंग झेन ने स्वर्ण पदक जीता।
यह चीन का विश्वकप में आठवा स्वर्ण पदक है। इस तरह चीन ने आठ स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल 12 पदकों के साथ ओवरआल चेंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
वहीं मेजबान एक स्वर्ण, एक रजत व पांच कांस्य सहित कुल सात पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे। जर्मन ने एक स्वर्ण एक रजत व एक कांस्य सहित कुल तीन पदक जीतकर तीसरा स्थाप प्राप्त किया।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य शूटिंग अकादमी में यह विश्वकप आयोजित हो रहा है। पिछले पांच दिनों में शूटिंग जोरदार मुकाबले हुए। अंतिम दिन दो फाइनल खेले गए। दोनों में चीन ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया।
सोमवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की सिफ्ट कौर समरा ने जोरदार खेल दिखाया, लेकिन वह फाइनल की दौड़ में जगह नहीं बना सकी।
उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रैकिंग राउंड में उन्होंने आठ निशानेबाजों के बीच 409 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त कर देश के लिए कांस्य पदक जीता।
इसमें स्वर्ण पदक चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक मुकाबले में चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा को 16-8 से हराया।
भारत की मानिनी कौशिक क्वालीफिकेशन में मामूली अंतर से चूक गईं, 584 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं जबकि अंजुम मोदगिल 583 अंक के साथ कुल मिलाकर 13वें स्थान पर रहीं।
Comments