Breaking News

25वें ओवर में रूका भारत-पाक मैच,कल फिर होगा मुकाबला

स्पोर्टस            Sep 10, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे।

लेकिन उसके बाद बारिश और गीली आउटफील्ड होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंपायर ने आज के मैच को खत्म करने का निर्णय किया।

कल तीन बजे से मुकाबला फिर शुरू होगा और दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

हालांकि भारतीय पारी के 25वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रुक गया है। करीब 2 घंटे के इंतजार के बाद गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है।

भारत ने दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई। बुमराह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेले थे, जिसके बाद पहले बच्चे के जन्म के कारण वह मुंबई लौट गए थे और इस मुकाबले से पहले टीम से जुड़े।

वहीं राहुल 6 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बारिश में धुल गया था।

बारिश के कारण अंपायर ने आज के खेल को समाप्त करने का फैसला किया है। कल दोबारा ये मैच शुरू होगा और भारत पूरे 50 ओवर खेलेगा और फिर पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करेगी।

अंपायर क्रिस गैफ़नी और रुचिरा पल्लियागुरुगे के मुताबिक मुकाबला 9 बजे तक शुरू हो सकता है। स्केवयर लेग और प्वाइंट पर मैदान गीला है, जोकि खिलाड़ियों के लिए खतरनाक है। हम फैन से इसे सूखाने की कोशिश कर रहे हैं।

हम 10-12 मिनट में देखेंगे। हम 9 बजे तक मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि दोनों टीमों को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने को मिले। लेकिन हमें नहीं पता कि 9 बजे या पौने 9 बजे।

अगर मैच 9 बजे शुरू होता है 34 ओवर का गेम होता है और फिर बारिश आती है तो हम कल इतने ओवर के साथ मुकाबला शुरू करेंगे। अगर मैच आज नहीं शुरू होता है तो कल 50 ओवर का गेम होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments