Breaking News

भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

स्पोर्टस            Mar 17, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारत ने 3 मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

हार्दिक पंड्या के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही ठहराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर पवेलियन लौट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। हालांकि, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की जुझारू पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

केएल राहुल 91 गेंद में 75 रन और रविंद्र जडेजा 69 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 131 गेंद में 108 रन की नाबाद साझेदारी हुई।

भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद एकदिवसीय मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले उसे आखिरी जीत 23 अक्टूबर 2011 को मिली थी। तब उसने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। उसके बाद और इस वनडे से पहले भारत ने इस मैदान पर 3 एकदिवसीय मैच खेले और सभी में हार का सामना किया था।

इससे पहले स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 7 विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड (5) को दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने चलता कर दिया। इसके बाद मिचेल मार्श (81) और स्टीव स्मिथ (22) के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई।

स्टीव स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। जोश इंगलिस (26), कैमरन ग्रीन (12) और मार्क्स स्टोइनिस (5) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा। ग्लेन मैक्सवेल को रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

सीन एबॉट और एडम जम्पा को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। दोनों का खाता नहीं खुला। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। वहीं रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments