वर्ल्ड कप में भारत ने साऊथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

स्पोर्टस            Nov 05, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हराकर वर्ल्डकप 2023 में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर की 77 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 326 रन बनाए.

327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये उम्मीद कर रहे थे कि वे 45 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लेंगे लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धार के आगे प्रोटियाज टीम 83 रन पर ही ढेर हो गई. अफ्रीका का वनडे वर्ल्डकप में ये सबसे छोटा स्कोर है. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए और अपना 49वां शतक लगाने वाले विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चलिए जानते हैं इस मैच में कौन कौन से रिकॉर्ड बने.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दी लेकिन जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी की. दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन विराट ने शतक जड़ इतिहास रच दिया. वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने सिर्फ 277 पारियों में यह कारनामा किया और सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जिसके बाद सचिन ने कोहली को बधाई दी और जल्द दी 50वें वनडे शतक की उम्मीद भी जताई.

साउथ अफ्रीका की टीम जब 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को अपने पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. उसके बाद रविंद्र जडेजा की फिरकी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज नाचते नजर आए. जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. वह पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के बाद वनडे वर्ल्डकप के एक मैच में 5 विकेट हासिल करने वाले

 



इस खबर को शेयर करें


Comments