मल्हार मीडिया डेस्क।
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को केपटाउन में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से शिकस्त दी. भारतीय महिलाओं ने भरपूर प्रयास किया लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं कर पाए.
इसके के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172/4 का स्कोर खड़ा किया था.
जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 167/8 का स्कोर ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) और जेमिमा रोड्रिग्स (43) ने कुछ शानदार पारियां खेली.
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना अनुभव दिखाते हुए भारत को टारगेट से पहले रोक लिया. डार्सी ब्राउन और एशले गार्डनर ने दो-दो विकेट चटकाए.
जबकि मेगन शुट्ट और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट निकाला. पहली पारी में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 54 रन और कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन की पारी खेली. भारत के लिए शिखा पांडे ने 2 सफलता हासिल की थी.
एशले गार्डनर को उनकी हरफनमौला पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गार्डनर ने बल्ले से 31 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार फाइनल खेलने जा रही हैं.
जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
टीमें इस प्रकार रही:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.
Comments