मल्हार मीडिया डेस्क।
भारतीय टीम व खिलाड़ियों ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज सोमवार 30 सितंबर को एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 50, 100, 150, 200 व 250 रन बनाने वाली टीम में अपना नाम दर्ज करवाया है।
ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से शुरू हुए मैच में पहले दिन बांग्लादेश की टीम मात्र 35 ओवर ही खेल सकी थी। इसमें तीन विकेट 107 रन बनाए थे।
दोपहर में बारिश के चलते खेल स्थगित हुआ तो यह दूसरे व तीसरे दिन भी नहीं हो सका था। चौथे दिन मौसम साफ होने पर बांग्लादेश ने फिर से बल्लेबाजी शुरू की। मात्र 233 रनों पर पूरी टीम को पवेलियन भेजने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी।
शुरूआत से ही कप्तान रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दोनों ने मिलकर तेजी से सिर्फ तीन ओवर में ही 50 रन बना डाले, जो एक रिकॉर्ड था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड के नाम था, जिसने इसी साल नॉटिंघम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में बनाया था। इसके अलावा टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में 100 रन बनाए, जो दूसरा रिकॉर्ड हुआ।
इससे पहले सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ था, जो उसने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 12.2 ओवर में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया था। इसी मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.1 ओवर में 150 रन जोड़े थे, लेकिन ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारत ने यह रिकॉर्ड भी सिर्फ 18.2 ओवर में तोड़ा।
इसके साथ ही ग्रीन पार्क में 24.1 ओवर में भारत ने 200 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के 2017 में सिड़नी टेस्ट में बनाए रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था, जिसमें उसने 28.1 ओवर में 200 रन पूरे किए थे।
वहीं, भारत ने 30.1 ओवर में सबसे तेज गति से 250 पूरे करने का भी रिकॉर्ड बना। इससे पहले 2022 में रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 33.6 ओवर में 250 रन बनाए थे।
Comments