Breaking News

बैटिंग पिच बनाकर कहीं भारत न फंस जाए

स्पोर्टस            Sep 27, 2023


ओम प्रकाश।

भारत सोच रहा है कि विश्व कप में बैटिंग पिच बनाकर हम गेंदबाजों की लीद निकाल देंगे. मुझे डर है कहीं भारतीय गेंदबाजों का ही कचूमर न निकल जाए. भारत में जब पिछला 50 ओवर का वर्ल्ड कप हुआ तब आईपीएल के सिर्फ तीन सीजन हुए थे. अब 12 साल बाद फिर विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है. इस बीच आईपीएल के 13 सीजन खेले जा चुके हैं. दुनियाभर के बल्लेबाज यहां के पिचों के जर्रे जर्रे से वाकिफ हैं. ज्यादातर टीमें बैटिंग पिचों पर अभ्यास करके आई हैं. हाल ही में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में खूब रन बने थे.

वहीं भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी रनों का अंबार लगा. अगर भारत में आकर विदेशी टीम 350 + का स्कोर कर रही है तो यह उसकी बेहतर तैयारी है. तीसरे मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों की कुटम्मस हुई. फिर टीम इंडिया 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 पर ढेर हो गई. भारत को कम से कम अपने मैदान पर पूरे 50 ओवर खेलना था. हम सीरीज जीतने के नशे में थोड़ी देर भले डूब जाएं लेकिन टीम विश्व कप में झुके कंधों के साथ जाएगी.

साल 2019 में जब इंग्लैंड में विश्व कप हुआ तो वहां बैटिंग पिच बनाई गईं. याद कीजिए विश्व कप से पहले इंग्लैड-पाकिस्तान वनडे सीरीज में काफी हाई स्कोरिंग मैच हुए थे. इसके बाद वर्ल्ड कप के दौरान भी बड़े स्कोर बने. एक समय बैटिंग पिच बनाने वाला इंग्लैंड विश्व कप से बाहर होने की कगार पर था. अगर भारत ने इंग्लैंड को लीग मैच में हरा दिया होता तो मेजबान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती. इंग्लैंड ने मरमरा कर विश्व कप जीता था.

भारत को बैटिंग वाले नहीं बल्कि समावेशी विकेट बनाना था. विकेट ऐसे हों जिन पर गेदबाजों और बल्लेबाजों समान हुनर दिखाने का मौका मिले. भारत के पास मौजूदा समय में बेहतरीन तेज और स्पिन गेंदबाज हैं. वैसे भी बड़े टूर्नामेंट बल्लेबाज नहीं गेंदबाज जिताते हैं. बैटिंग पिच बनाकर कहीं भारत न फंस जाए.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments