Breaking News

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीते 7 गोल्ड, 9 सिल्वर सहित 29 मेडल

स्पोर्टस            Sep 08, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 काफी शानदार रहा. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया. भारत की झोली में कुल 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल रहे.

इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे पेरिस में पैरा भारतीय एथलीट्स ने बड़े ही गर्व के साथ तोड़ दिया.

भारत ने पैरालंपिक के पिछले दो संस्करण में कुल 48 मेडल जीते. वहीं इससे पहले 11 संस्करण में भारत की झोली में सिर्फ 12 मेडल आए थे. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिछले दो एडीशन से बहुत ही ज्यादा सुधार और बदलाव देखने को मिला है.

पेरिस से पहले टोक्यो पैरालंपिक में 54 भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, जो उस वक्त का सबसे बड़ा दल था. फिर पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह दल और बड़ा हुआ. पेरिस में कुल 84 पैरा भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया और इतिहास रचते हुए एक एडीशन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

गौरतलब है कि टोक्यो पैरालंपिक से पहले भारत ने सिर्फ 4 गोल्ड मेडल जीते थे. अब सिर्फ पैरिस पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्ड जीत लिए और इससे पहले टोक्यो में भारत के खाते में 5 गोल्ड आए थे.

 


Tags:

paris-paralympics-2024 india-won-29-medal 7gold-9-silver

इस खबर को शेयर करें


Comments