मल्हार मीडिया डेस्क।
तीसरे टी 20 मैच में आज 1 फरवरी मंगलवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया।
लक्ष्या का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।
टॉस जीतकर हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन का विकेट जल्दी गिरने के बाद यह फैसला गलत लग रहा था, लेकिन राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रन की तूफानी पारी खेली।
वहीं, शुभमन गिल ने एक छोर संभालते हुए अपने पहले 50 रन 35 गेंदों पर जबकि अगले 50 रन महज 19 गेंदों में पूरे किए। शुभमन गिल 63 गेंद पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्या ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 30 रन का पारी खेली। ब्रेसवेल, टिकनर, ईश सोढ़ी और मिचेल को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रन बनाने हैं।
लक्ष्य का पीछ करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में ऐलन का विकेट गिरा। उसके बाद दूसरे ओवर में अर्शदीप ने चैपमैन और डेवोन कॉनवे को आउट किया। कीवी टीम शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी और 12.1 ओवर में 66 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। डैरियल मिचेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
भारत की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 रन देते हुए 4 विकेट लिए। अर्शदीप, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट मिले।
Comments