ओम प्रकाश।
ओंस जबेर (Ons Jabeur) बीते डेढ़ साल में टेनिस कोर्ट पर कई अंग्रेजिनों की हवा निकाल चुकी हैं. बस उनकी कमी यही है कि वह बियांका एंड्रेस्कू और एम्मा रादुकानु की तरह करियर की शुरुआत में ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाईं। लेकिन एक बार फिर वह मेजर खिताब जीतने के करीब पहुंच गई हैं।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो उनका विंबलडन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब जीतना तय है। जबेर पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं।
आंकड़े खंगालने पर पता चलता है कि वह पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में तीसरी बार फाइनल में पहुंची हैं।
ओंस जबेर प्रतिशोध की चिंगारी हैं। विंबलडन 2022 में वह खिताब जीतने से चूक गईं। तब उन्हें फाइनल में एलिना रेबाकिना ने हराया था। लेकिन इस बार जबेर ने रेबाकिना को क्वार्टर फाइनल में हराकर पिछले साल का हिसाब चुकता किया।
13 जुलाई को सेमीफाइनल मैच में आर्यना सबालेंका के खिलाफ उनके झन्नाटेदार शॉट्स ने फैंस का दिल जीत लिया। सेंटर कोर्ट पर खेले गए अंतिम चार मुकाबले में दर्शक जबेर के हर शॉट्स पर ताली बजाने के लिए मजबूर हो गए। सबालेंका के खिलाफ जीत मिलना जबेर के लिए बड़ी कामयाबी रही।
ओंस जबेर पिछले 10 साल में टेनिस कोर्ट पर तपकर खरा सोना बन गई हैं। विंबलडन 2023 में उन्होंने पिछली चार जीत ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की।
इस दौरान उन्होंने बियांका एंड्रेस्कू, पेट्रा क्वितोवा, एलिना रेबाकिना और आर्यना सबालेंका को हराया. मौजूदा समय में वह विंबलडन में जिन बुलंद इरादों के साथ खेल रही हैं ऐसा लगता है कि खिताब जीतकर ही दम लेंगी।
टेनिस कोर्ट पर ओंस जबेर की सबसे बड़ी खूबी दबाव में मुस्कराते रहना है। फैंस अक्सर उन्हें 'मिनिस्टर ऑफ हैपीनेस' कहते हैं।
जबेर से फैंस कहते हैं, 'आप चाहे जीतें या हारें हम आप से प्यार करते हैं। दर्शकों के इसी प्यार से उन्हें ताकत मिलती है।
इसका नजारा सेमीफाइनल मैच में सेंटर कोर्ट पर देखने को मिला। जब जबेर ने दूसरे सेट में सेट पाइंट और तीसरे सेट में मैच पॉइंट हासिल किया तो दर्शक उनके रिएक्शन पर झूम उठे. पूरे मैच में सबालेंका के मुकाबले जबेर को ज्यादा तालियां मिलीं।
ओंस जबेर का ताल्लुक भूमध्य सागर के उत्तर पूर्व में स्थित अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया से है। ट्यूनीशिया मुस्लिम बाहुल्य देश है, ओंस जबेर मुस्लिम समुदाय से आती हैं। टेनिस में मुस्लिम लड़कियों की भागीदारी कम रही है।
जबेर दुनिया की पहली मुस्लिम खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम के फाइनल में तीन बार जगह बनाई है।
15 जुलाई को विंबलडन 2023 का महिला सिंगल्स का फाइनल खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में ओंस जबेर की भिड़ंत चेक रिपब्लिक की मार्केटा वॉनड्रोसोवा से होगी। उम्मीद है ओंस जबेर इस बार अफ्रीका के लिए इतिहास रचेंगी.
Comments