मल्हार मीडिया भोपाल।
खेलो इंडिया के तहत बॉस्क्टेबॉल कॉम्पलेक्स में 1 फरवरी को बॉस्केटबॉल पुरूष वर्ग में चंडीगढ विरूद्ध केरल, राजस्थान विरूद्ध कर्नाटक, तमिलनाडू विरूद्ध उत्तरप्रदेश तथा पंजाब विरूद्ध मध्यप्रदेश के मैच होंगे।
महिला वर्ग में तमिलनाडू विरूद्ध महाराष्ट्र, कर्नाटक विरूद्ध मध्यप्रदेश, राजस्थान विरूद्ध छत्तीसगढ तथा पंजाब विरूद्ध केरल के मैच खेले जाएंगे। इस बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 3 फरवरी को तथा फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।
एमराल्ड हाइट्स स्कूल में आज एक फरवरी से फुटबाल (पुरूष) की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होगी जो 10 फरवरी तक चलेगी।
पहले दिन एक फरवरी को केरल विरूद्ध पंजाब का मुकाबला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। दोपहर 2:30 बजे से मध्यप्रदेश विरूद्ध अरूणाचल प्रदेश के मध्य मैच खेला जायेगा।
अभय प्रशाल में टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएँ तीन फरवरी तक चलेंगी। इसी तरह 05 फरवरी से अभय प्रशाल में कबड्डी के मैच शुरू होंगे जो 09 फरवरी तक चलेंगे।
इसी प्रकार 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी।
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments