मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश मुरैना जिले के खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने एशियन पैसिफिक पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने के कारण उन्हें कई वरिष्ठ लोगों समेत प्रदेश भर के लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बधाई दे रहे हैं.
कुलदीप दंडोतिया मुरैना जिले के छोटे से गांव देवरी के रहने वाले हैं. उनके पिता बृजराज दंडोतिया किसान हैं. कुलदीप ने हांगकांग में हुई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 120 का वजन उठाकर विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उनके शहर और परिवार में जश्न का माहौल है. कुलदीप के कोच भी उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं.
खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने पिछले महीने 17 से 27 मई तक साउथ अफ्रीका के जोहेनसबर्ग सिटी में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. इसके अलावा पिछले 3 साल में केरल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था. बीते साल भी महाराष्ट्र में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. लेकिन इसके पीछे उनके कठिन परिश्रम की कहानी छुपी हुई है. कुलदीप का बीते साल 16 मई 2022 को एक्सीडेंट हो गया था. उसमें वो घायल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके लगातार देश-विदेश में अपना परचम लहराया है.
Comments