मल्हार मीडिया डेस्क।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।
पुलिस ने पहलवानों को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वे जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करना चाह रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके तंबू भी हटा दिए थे। हालांकि देर शाम पहलवानों को रिहा कर दिया गया।
अब इस पूरे वाकये को लेकर जैवलिन थ्रोअर और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दुख जाहिर किया है।
नीरज चोपड़ा ने पहलवान साक्षी मलिक के वीडियो को टैग करते हुए लिखा, 'यह वीडियो मुझे दुखी करता है. इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए था। '
रविवार को बजंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे शीर्ष रेसलर्स नए संसद भवन तक मार्च करने और 'महिला महापंचायत' आयोजित करने की योजना बना रहे थे।
Comments