ओम प्रकाश।
लंदन स्थित होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स पर मैच देखने का अपना ही मजा है. इस मैदान पर हर क्रिकेट फैन की मैच देखने की ख्वाहिश होती है. यह वो ग्राउंड है जहां दर्शक मैच के दौरान सबसे ज्यादा एन्ज्वॉय करते हैं.
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि लॉर्ड्स दुनिया का इकलौता क्रिकेट ग्राउंड है जहां दर्शकों को बाहर से शराब ले जाने की छूट दी गई है. यहां पर बाहर से शराब ले जाने की छूट का मतलब यह नहीं है कि दर्शक जितनी चाहें उतनी ले जा सकते हैं.
दरअसल इसके लिए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने कुछ नियम बनाए हैं. दर्शक किन मैचों में बाहर से शराब ले जा सकते किन मैचों में नहीं. शराब की मात्रा कितनी होनी चाहिए.
विटैलिटी और द हंड्रेड मैचों में पाबंदी
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जो दर्शक विटैलिटी ब्लास्ट प्रतियोगिता का मैच देखने जाते हैं उन्हें बाहर से शराब ले जाने पर पाबंदी है. इसके अलावा अगर आप वयस्क हैं, एमसीसी और मिडिलसेक्स के सदस्य हैं या उनके गेस्ट हैं तो आप विटैलिटी मैच के दौरान बाहर से शराब ले जा सकते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को ग्रेस गेट से एंट्री करना होगा.
इसी तरह द हंड्रेड टूर्नामेंट मैच के दौरान सामान्य टिकेट होल्डर्स को बाहर से शराब ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद अगर आप वयस्क एमसीसी सदस्य हैं.
एमसीसी सदस्यों के मेहमान हैं. तो आप द हंड्रेड मैचों के दौरान बाहर से शराब ले जा सकते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को ग्रेस और बाइसेन्टेनरी गेट से प्रवेश करना होगा.
इन मैचों के लिए छूट
लॉर्ड्स पर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच देखने वाले प्रत्येक दर्शक को 750 एमएल मात्रा की एक बोतल शराब या शैम्पेन बाहर से ले जाने की छूट है.
यदि आप शराब और शैम्पेन नहीं पीते हैं और बीयर पीने के शौकीन हैं तो 500 एमएल की दो बोतल बीयर या साइडर (सेब से तैयार की गई शराब) ले जा सकते हैं.
अगर इन दोनों चीजों के आप आदी नहीं हैं तो 330 एमएल के दो डिब्बे प्रीमिक्स एपरिटिफ्स ले जा सकते हैं.
लॉर्ड्स पर अधिक अल्कोहल वाली जैसे स्प्रिट या फोर्टिफाइड वाइन की बोतलें ले जाने पर पाबंदी है. ऊपर बताई गई मात्रा से अधिक किसी भी तरह की शराब को जब्त कर लिया जाता है.
निर्धारित मात्रा से अधिक शराब पकड़े जाने पर उस दर्शक को पूरे दिन के लिए मैदान से बाहर करने का नियम है.
एमसीसी के पास किसी भी दर्शक के पास निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बरामद होने पर उसे जब्त करने का अधिकार है.
नोट: अगर मैच देखने वाले दर्शक बाहर से शराब नहीं ले जाते हैं. ऐसे में वे लॉर्ड्स के अंदर कई बार हैं जहां से वाइन और बीयर खरीद सकते हैं.
लेखक खेल पत्रकार हैं और क्रिकेट के जानकार हैं
Comments