Breaking News

वर्ल्ड बॉक्सिंग में निखत जरीन फिर बनीं विश्व चैंपियन

स्पोर्टस            Mar 26, 2023


 मल्हार मीडिया डेस्क।

शीर्ष भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता। निकहत ने ताम पर 5-0 से जीत दर्ज की।

इस तरह निकहत महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (छह बार की विश्व चैंपियन) के बाद दो बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं।

भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं। उनसे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं।

निखत के बाद टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भी गोल्ड जीता। वे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। लवलीना भारत की 8वीं वर्ल्ड चैंपियन हैं। यह इस चैंपियनशिप में भारत का चौथा गोल्ड है। लवलीना-निखत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं।

50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निखत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। वहीं, 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराया।

राजनीतिक हलकों से भी निकखत को बधाईयां मिल रही हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इस बेहतरीन जीत और गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई @nikhat_zareen. आपके इस शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का मान बढ़ाया है.”

 



इस खबर को शेयर करें


Comments