Breaking News

नो हिप, नो एनर्जी, नो रेस्ट, नो यूथ फिर भी यह खिलाड़ी 14 घंटे 4 मिनट कोर्ट में टिका रहा

स्पोर्टस            Jan 28, 2023


ओम प्रकाश।

ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला हफ्ता एंडी मरे के नाम रहा, उनके जितनी सुर्खियां बीते हफ्ते राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और दानिल मेदवेदेव भी नहीं बटोर पाए।

एंडी को इस दौरान दर्शकों से इतना प्यार मिला जैसे उन्होंने ग्रैंड स्लैम जीत लिया हो। उनकी एक-एक शॉट पर स्टेडियम तालियों से गुंजायमान हो उठा।

35 साल की उम्र में 5 घंटे 45 मिनट मैच खेलते हुए जीत दर्ज करना मामूली बात नहीं है। इस मैच में उन्होंने थानासी कोक्किनाकिस के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

यह ऑस्ट्रेलियन ओपन इतिहास का सबसे लंबे समय तक खेला गया सिर्फ दूसरा मैच था।

इसी मुकाबले में जब चौथे सेट का खेल समाप्त हुआ तो अंपायर ने एंडी मरे को बाथरूम जाने से रोक दिया।

राफेल नडाल ने साल 2017 में फ्रेंच ओपन में ऑन कोर्ट ओवर ऑल 12 घंटे और 4 मिनट समय बिताकर खिताब जीते थे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में एंडी मरे ने सिर्फ 3 मैचों में ही ऑन कोर्ट 14 घंटे और 4 मिनट का समय बिता दिया।

उन्होंने अपनी फिटनेस से साबित किया कि उन्हे फुंका हुआ कारतूस नहीं समझना चाहिए।

हिप इंजरी के चलते एंडी मरे की दो हिप सर्जरी हुईं, उनके हिप मेटल के लगे हैं।

उन्होंने हिप सर्जरी के बाद 20 ग्रैंड स्लैम मैच खेले हैं।

इनमें से 14 मुकाबले ऐसे रहे जो तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले।

वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैच में लगातार दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए 11 मैच जीते हैं।

नो हिप, नो एनर्जी, नो रेस्ट, नो यूथ फिर भी यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिर्फ तीन मैच में ऑन कोर्ट 14 घंटे 4 मिनट समय बिताने में सफल रहा।

सर एंडी मरे आप महान हो! आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हो! काश!

आप चौथे दौर में भी पहुंच गए होते, इतना प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद आपका यूं बाहर होना सचमुच दिल तोड़ गया! मिस यू सर एंडी मरे।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments