मल्हार मीडिया डेस्क।
अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेले जाना वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है और इसे रद्द घोषित करना पड़ा। यह मुकाबला नहीं होने से अमेरिका और आयरलैंड को एक-एक अंक मिले, जिससे पाकिस्तान का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। अमेरिका चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पांच अंक लेकर ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहा और उसने सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ग्रुप ए से भारत की टीम पहले ही अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है। अमेरिका के क्वालिफाई करने से 2009 की चैंपियन पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
ग्रुप-ए में भारत तीन मैचों में तीन मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि अमेरिका के पांच अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और अगर वह अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत भी लेती है तो उसके चार अंक ही होंगे। आयरलैंड तीन मैचों में दो हार के साथ सबसे नीचे स्थान पर है और उसका सफर भी अब समाप्त हो गया है।
Comments